थाना जांजगीर/सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, छग जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमे सायबर टीम जांजगीर एवं थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आकाश बजाज निवासी जांजगीर द्वारा पालीटेक्निक रोड ग्रन्थालय के सामने पेंड्री भांठा जांजगीर के पास कार में बैठकर मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹ 20,000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 460/ 2024 धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27 मई 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में डीएसपी (DSP) संगम राम, निरीक्षक प्रवीण कुमार दिवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उनिरीक्षक भवानी सिंह थाना जांजगीर एवउपनिरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी एवसायबर सेल से एएसआई रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रधान आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक आनंद किशोर सिंह का सराहनीय योगदान  रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!