महिला का गर्भपात कराकर मृत्यु कारित करने वाले फरार आरोपी को रायगढ़ से किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका की मृत्यु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में दिनांक 06.04.2024 को हो जाने से थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कर मर्ग सदर की डायरी थाना पामगढ़ को प्राप्त होने पर  जांच कार्यवाही में लिया गया।

जांच दौरान मृतिका के परिजन, प्रत्यक्ष दर्शी गवाह का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण साक्ष्य संकलन पर पाया गया कि मृतिका  गर्भवती होने पर मृतिका के ब्वॉयफ्रेंड दिलीप कश्यप एवं उसके अन्य साथी द्वारा दिनांक 06/04/2024 को मृतिका के सहमति के बिना गर्भपात कराने के लिए ससहा के झोलाछाप डाक्टर कन्हैया लाल साहू के क्लीनिक में ले जाकर मृतिका के जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से गर्भपात कराये जिससे मृतिका को अत्यधिक ब्लडिंग होने लगा जिसे उपचार हेतु सिम्स अस्पताल लेकर गये जहा डॉक्टर द्वारा चेक करने पर फौत हो जाना बताये।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पतासाजी विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में की  जा रही थी आरोपी द्वारा घटना घटित कर फरार हो गये थे। पूर्व में दिनांक 05/05/24 को गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साकिन खजरी थाना बिलाईगढ़ तथा मुख्य आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है ।

मामले का आरोपी श्रीकांत कश्यप घटना कारित कर फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। आरोपी का जिला रायगढ़ में चोरी छिपे रह रहा है की सूचना पर टीम गठित कर रवाना होकर रायगढ़ गया सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर थाना पामगढ़ लाया पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्विकार किया जो समक्ष गवाहों के मेमोरण्डम कथन लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 29/05/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू , आर. टिकेश्वर राठौर, आर.भुनेश्वर साहू थाना पामगढ़ स्टाफ एवं साईबर सेल विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!