सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले तीन आरोपी किये गए गिरफ़्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर की गई अग्रीम वैधानिक कार्यवाही.
May 30, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही.
मामले के आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी भाकुस दास उम्र 45 वर्ष साकिन भाथूपारा साकिन मणीपुर को भाथूपारा मंदिर के पास खुले में शराब का सेवन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 181/24 धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, दूसरे मामले में आरोपी राज ताम्रकार उम्र 32 वर्ष साकिन जोड़ा पीपल अम्बिकापुर को बंजारी चौक के पास खुले में शराब का सेवन करता पाये जाने पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 182/24 धारा 36(च) (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, तीसरे मामले में आरोपी रमेश उम्र 37 वर्ष साकिन गोदरी पारा चिरमिरी जिला एम.सी.बी हाल मुकाम दर्रीपारा मणीपुर को भाथूपारा मंदिर के पास खुले में शराब का सेवन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मणीपुर से सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव भगत, महिला आरक्षक नीलम यादव, आरक्षक समीर तिर्की सम्मिलित रहे।