जशपुर : नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में नवीन बैच हेतु प्रवेश परीक्षा 16 जून को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में नए  शिक्षक भर्ती बैच एवं छ.ग. जिला पुलिस बैच के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को जिले के चार केन्द्रों में किया जाएगा।

विदित है राज्य शासन के द्वारा छ.ग. व्यापम के माध्यम से शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है एवं छ.ग. पुलिस की 6000 पदों के लिए परीक्षा फॉर्म भरी जा चुकी है, जिसको ध्यान में रखते हुए नवसंकल्प संस्थान द्वारा नए बैच में कुल 100 छात्रों को छ.ग शिक्षक भर्ती एवं छ.ग. पुलिस जीडी की तैयारी करायी जाएगी। यह बैच 4 महीनो का होगा। इसके तहत सिर्फ जशपुर जिला के निवासी 50 छात्रों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण (हॉस्टल) भोजन सहित प्रदान किया जाएगा एवं अन्य 50 छात्रों को डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। इस हेतु जिले के स्थानीय युवाओं से आवेदन पत्र मंगाए जाते हैं। इस तैयारी से जिले के युवाओं के लिए आगामी शासकीय सेवाओं में चयन सुनिश्चित किया जायेगा।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने के लिए दैनिक समय सारिणी अनुसार प्रति दिन 5 क्लास, होमवर्क, प्रति सप्ताह टेस्ट, स्मार्ट क्लास, ग्रुप डिस्कसन, लाइब्रेरी, डाउट सेशन, कर्रेंट अफेयर्स मैगजीन आदि के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 16 जून  को दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा। इसके माध्यम से टॉप 100  छात्रों का चयन किया जायेगा। इसमें 50 छात्र छ.ग. पुलिस जीडी हेतु एवं 50छात्र शिक्षक भर्ती हेतु चयनित किये जायेंगे। यह एग्जाम जिले के जशपुर, कुनकुरी, बगीचा एवं पथलगांव में ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा। जिसका परीक्षा परिणाम 20 जून को जारी होंगे एवं काउंसलिंग 21, 22 एवं 23 जून को आयोजित किये जायेंगे। डे-स्कॉलर छात्रों को अपनी सुविधा से रह कर क्लास अटेंड करना होगा। 

शिक्षक भर्ती बैच में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। जो की 100 अंकों का होगा। बाल मनोविज्ञान 30 अंक, सामान्य हिंदी 10 अंक, सामान्य अंग्रेजी 10 अंक, कंप्यूटर- 5 अंक, सामान्य विज्ञान-10 अंक, गणित एवं रीजनिंग 10 अंक, छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामन्य अध्ययन 20 अंक, कर्रेंट अफेयर्स 5 अंक का होगा। शिक्षक भर्ती हेतु छात्र को बीएड, डीएड, सीजीटीईटी, सीटीईटी क्वालीफाई होना आवश्यक है।

छ०ग पुलिस जीडी बैच में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 100  प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 100 अंको का होगा जिसमे 10 प्रश्न सामान्य गणित के, 10 प्रश्न तार्किक योग्यता के, 10 प्रश्न हिंदी के एवं 10 प्रश्न समसामयिकी के और 30 प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन के और 30 प्रश्न भारतीय सामान्य अध्ययन के होंगे।  आवेदन  1 जून से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र नवसंकल्प के व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में जाकर गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.navsankalpjashpur.in  में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट में परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर 16 जून को आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!