दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध थाना तारबाहर पुलिस का प्रहार : घटना की रिपोर्ट के तत्काल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भा.पु.से. के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महिला विरुद्ध अपराध पर सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 1 जून 2024 को पीड़िता के साथ व्यापार विहार स्थित ब्यूटी सेलून एण्ड स्पा सेंटर संचालक के द्वारा दुष्कर्म की सूचना पर अपराध दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप रा.पु.से. एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार भा.पु.से. के निर्देशानुसार प्ररकण में विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। महिला विरुद्ध अपराधों में बिलासपुर पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!