दो अंतर्राज्यीय पशु तस्करों को पकड़ कर बागबाहर पुलिस ने उनसे कुल 16 नग मवेशियों को किया जप्त, छ.ग. कृषि पशु परि.अधिनियम में कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, दोनों पशु तस्कर उड़ीसा के.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी :  पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध एवं तस्करी के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आज दिनांक 02 जून 2024 के रात्री लगभग 1:00 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बागबाहर क्षेत्र के ग्राम छातासरई में दो व्यक्ति पशुओं को मारते-पीटते तेज गति से हांकते हुये पैदल झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना से थाना प्रभारी बागबहार द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में तत्काल निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिये रवाना किया गया।

टीम द्वारा ग्राम छातासरई के पास मारते-पीटते हुये बैलों को ले जा रहे पशु तस्करों को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उनका नाम पूछने पर वे अपना नाम दशरथो गिरी एवं कौशिक राउत बताये, उन दोनों के कब्जे से कुल 16 रास मवेशियों को जप्त किया गया एवं पूछताछ में उन्होंने उक्त बैलों को झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया। अभियुक्त 1- दशरथो गिरी निवासी साननोई थाना चोपुआ जिला केंदुझर (ओडिशा) एवं 2- कौशिक राउत उम्र 58 निवासी पदमपुर थाना बड़गांव जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) साल का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 02 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार सनमानी, आरक्षक 582 दिनेश्वर यादव, आरक्षक 28 आकाश कुजूर, आरक्षक कोशमोश तिर्की एवं अन्य स्टफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – पशु तस्करी के प्रकरण में जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है, तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!