लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने के मामले में दो प्रकरण किये गए दर्ज, आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में की जा रही हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने के मामले में दो प्रकरण किये गए दर्ज, आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में की जा रही हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

June 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आम नागरिकों के हित में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग में भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों को सड़कों के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं। जिससे आम नागरिकों को यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन मे संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे मामलों में सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग में खड़े भारी वाहनों पर दो प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग में भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर के अंतर्गत बिलासपुर चौक हाईवे रोड़ में आरोपी बसंत कुमार रजक उम्र 30 वर्ष साकिन मकरी थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक एनएल 01 एडी 2533 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 191/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं।

थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में बिलासपुर रोड़ गुगली ढाबा के सामने हाइवे रोड में आरोपी सनाहल सोनकर उम्र 27 वर्ष साकिन कैलाहट बाजार थाना चुनार जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 9166 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/24 धारा 283 भा.द.वि का अपराध दर्ज किया गया हैं।

दोनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग में खड़ी भारी वाहनों को जप्त किया गया हैं। मामले के आरोपियों से घटना क़े सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक निमल साय सम्मिलित रहे।