सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले चार  आरोपी किये गए गिरफ़्तार, की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना गांधीनगर, थाना कोतवाली एवं थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा चार प्रकरणों में चार आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नवागढ़ मेन रोड किनारे सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी कृष्ण कुमार पड़वार उम्र 40 वर्ष साकिन कूपा थाना ओड़गी जिला सूरजपुर हाल मुकाम नवागढ़ अम्बिकापुर के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा गंगापुर मेनरोड सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी ऋषभ पाण्डेय उम्र 29 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 318/24 धारा 36(च) (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा बतौली देवरी रोड़ किनारे में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी जेम्स किंडो उम्र 23 वर्ष साकिन बतौली ठुनकुपारा जिला सरगुजा के विरुद्ध थाना बतौली में अपराध क्रमांक 56/24 धारा 36(च) आबकारी का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। थाना बतौली के दूसरे प्रकरण में थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा बतौली देवरी रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी करण महंत उम्र 30 वर्ष साकिन बतौली जिला सरगुजा के विरुद्ध थाना बतौली में अपराध क्रमांक 57/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल चार मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेउपनिरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा, प्रधान आरक्षक विजय रवि, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक दीनदयाल सिंह, आरक्षक अनिल परिहार, आरक्षक अनुग्रस तिर्की, आरक्षक अहसान फ़िरदौशी, आरक्षक राजेश खलखो, आरक्षक सुमन कुजूर, आरक्षक देवशरण सिंह शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!