नव वर्ष 2022 के अवसर पर जिला जशपुर अंतर्गत समस्त दर्शनीय स्थल एवं पिकनिक स्थलों पर राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा ड्यूटी में कर्तव्स्थ किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की जायेगी वैधानिक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

जशपुर अनुभाग अंतर्गत 11 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, पत्थलगांव अनुभाग अंतर्गत 03 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, कुनकुरी अनुभाग अंतर्गत 05 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, अनुभाग बगीचा अंतर्गत 02 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी को सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई

जिले के डेम/नदी के किनारे स्थित पिकनिक स्पाॅट में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम लगाई गई,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, नव वर्ष 2022 के अवसर पर जशपुर जिले में स्थित समस्त दर्शनीय स्थल एवं पिकनिक स्पाॅट में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिस अधि./कर्मचारियों को दिनांक 31.12.2021 से दिनांक 02.01.2020 तक सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में कर्तव्यस्थ किया गया है, साथ ही समस्त थाना/चैकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जायेगी। 

दिनांक 01.01.2022 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल देशदेखा, दमेरा, कोमड़ो डेम, शारदाधाम, ढोढ़ीबहार ईब नदी, नीमगांव डेम, कोतेबीरा, कैलाश गुफा, छुरीघाट, किलकिला मंदिर, तमता डेम, घरजियाबथान डेम, खमगड़ा डेम में आम नागरिकों का काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना है, इस हेतु उक्त सभी 17 पिकनिक स्पाॅट पर पाईंट बनाकर लगभग 70 पुलिस अधिकारी/कर्म, 21 फिक्स पाईंट में 65 अधि./कर्म. एवं 24 पेट्रोलिंग पार्टी में 78 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही जिले के रानीदाह जलप्रपात, राजपुरी जलप्रपात, मयाली डेम, कोमड़ो डेम, नीमगांव डेम, तमता डेम, कोतेबिरा, में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम तैनात की गई है।

नव अवसर को दृष्टिगत रखते हुये शराब पीकर वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!