जशपुर जिले के अन्तर्गत थाना व चौकी क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले कुल 17 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही, न्यायालय ने 11 प्रकरणों पर लगाया एक लाख दस हजार रूपये का अर्थदण्ड

December 31, 2021 Off By Samdarshi News

शराब पीकर वाहन चला रहे 02 वाहन चालकों के वाहन को यातायात शाखा द्वारा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,

माननीय न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध विगत तीन दिनों में 11 प्रकरणों में कुल 1,10,000 रू. (एक लाख दस हजार रू.) का अर्थदण्ड लगाया गया,  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर दिनांक 30.12.2021 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई। साथ ही प्रत्येक वाहनों को बारीकी से चेक किया गया। यातायात शाखा जशपुर द्वारा 02 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर उनके वाहनों को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 04 प्रकरण में 1600 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 13 प्रकरण में 2600 रू. कुल 4200 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

यातायात शाखा जशपुर द्वारा विगत तीन दिनों में माननीय न्यायालय में पेश किये गये 11 प्रकरण में वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 1,10,000 रू. (एक लाख दस हजार रू.) का अर्थदण्ड लगाया गया है।