चक्रधरनगर पुलिस ने मोटर सायकल पर अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन कर रहे दो युवकों को पकड़ा….. की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में कल दिनांक 02 जून 2024 के शाम थाना चक्रधरनगर की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना पर मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम पर अवैध बिक्री के लिए अंग्रेजी शराब/बीयर ले जाते हुए जमुनाइंन चौक के पास पकड़ा है।

कल शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री के लिए केलो पुल की तरफ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन के हमराह स्टॉफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा जमुनाईन चौक पर नाकेबंदी कर एक मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम में दो व्यक्तियों को कार्टून में शराब लेकर जाते पकड़ा गया। पूछताछ पर बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम – नीरज कुमार साहा पिता विनोद प्रसाद साहा उम्र 25 वर्ष साकिन  रियापारा थाना कोतवाली रायगढ तथा पीछे बैठा युवक ने अपना नाम – कृष्णा बुढा पिता सुरेद्र बुढा उम्र 23 वर्ष साकिन स्काईलांज हाटल जूटमिल थाना जूटमिल का रहने वाला बताया, जिनके पास रखे कार्टून में 12 नग बडवाईजर कंपनी का बीयर और 01 सिग्नेचर कंपनी का अंग्रेजी शराब की बॉटल मिली।

आरोपियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाना पाये जाने पर अवैध शराब जुमला शराब 8.50 लीटर कुल कीमत  4,080/- रूपये  एवं मोटर सायकल सीजी 17 ए.एल. 0646 की जप्ती कर आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक अभय यादव और आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे शामिल थे।

Advertisements
error: Content is protected !!