5 हजार रूपये का फरार इनामी उदघोषित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी व स्थायी वारंटी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

5 हजार रूपये का फरार इनामी उदघोषित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी व स्थायी वारंटी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

June 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06-03-2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पुत्री परीक्षा दिलाने गयी थी जो परीक्षा खतम होने के पश्चात भी वापस घर नहीं आयी है मेरी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम विवेचना कार्यवही में लिया गया।  मामले में पीडिता को दस्तयाब किया गया जो आरोपी चांद उर्फ चंदु सांवरा द्वारा नाबालिक होना जानते हुए भी पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था एवं उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। आरोपी गिरफतारी से बचने हेतु फरार था। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर अपराध होने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा गंभीर अपराधों में आरोपियों को जल्द से जल्द विशेष अभियान प्रहार के तहत तत्काल गिरफ़्तारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अचर्ना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार अरोपी चांद उर्फ चन्दु सांवरा का दिनांक 03-06-2024 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी ग्राम पंडरिया जिला कबीरधाम मे लुप छुप कर रह रहा है सूचना पर तत्काल ग्राम पंडरिया पहुचकर घेराबंदी कर दबिस देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे थाना तखतपुर लाया आरोपी के विरूध अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपी को ज्यूडिश्यिल रिमाड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेकर आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, प्रकाश सिंह ठाकुर, सुधीर कश्यप, आशीष वस्त्रकार, गोपी चंद्र राजपुत, आकाश निषाद, का महत्पूर्ण योगदान रहा।