रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जशपुर जिले की तीनों विधानसभा की शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई  मतगणना : भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मिला 284953 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह को मिला 201407 वोट, 6760 मतों के साथ नोटा रहा तीसरे स्थान पर

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु छत्तीसगढ़ में सात चरणों में मतदान हुआ। जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए तृतीय चरण में 07 मई 2024 को हुए मतदान के बाद 04 जून 2024 मंगलवार को मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  डोडका चौरा में हुई। इस दौरान प्रेक्षक ए. देवाराजू, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल,पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह जिला पंचायत सीईआ अभिषेक कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों पर सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पास-धारक व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया। मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना कक्ष बनाए गये थे। जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था की गई थी। प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना की शुरुआत हुई और उनकी उपस्थिति में ही पूरी मतों की गिनती सम्पन्न हुई। जिसके लिए तीनों विधानसभा हेतु 14-14 टेबल लगाए गए थे। केंद्र में ईव्हीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर पूरी गणना के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान सभी गतिविधियों की सीसीटीवी कवरेज भी किया गया। इलेक्शन आर्ब्जवर के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं थी। जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना प्रारंभ हुई।  जशपुर विधानसभा 24, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा 20-20 राउंड में मतगणना सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा में कुल 515955 मत डाले गए।

मतगणनानुसार जशपुर विधानसभा में कुल 180096 वोट डाले गए हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के इनोसेंट कुजूर-बिड़ना उरांव को 1279, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के डॉ. मेनका देवी सिंह को 63335, भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम राठिया को 106456, हमर राज पार्टी के अलबर्ट मिंज को 2061, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गुलेश्वर पैंकरा को 362, सर्व आदि दल के बादल एक्का को 274, गोंडवना गणतंत्र पार्टी के मतदन प्रसाद गोंड को 225, निर्दलीय उमीदवार अभय कुमार एक्का को 229, उदय कुमार राठिया को 265, गोवर्धन राठिया को 494, पूजा सिदार को 533, प्रकाश कुमार उरांव को 953 एवं रूपनारायण एक्का को 1204 मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 2426 मत डाले गए हैं।

इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा में कुल वोट 158861 डाले गए हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के इनोसेंट कुजूर-बिड़ना उरांव को 1038, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के डॉ. मेनका देवी सिंह को 55257, भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम राठिया को 95124, हमर राज पार्टी के अलबर्ट मिंज को 1571, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गुलेश्वर पैंकरा को 292, सर्व आदि दल के बादल एक्का को 200, गोंडवना गणतंत्र पार्टी के मतदन प्रसाद गोंड को 328, निर्दलीय उमीदवार अभय कुमार एक्का को 189, उदय कुमार राठिया को 184, गोवर्धन राठिया को 367, पूजा सिदार को 436, प्रकाश कुमार उरांव को 1036 एवं रूपनारायण एक्का को 886 मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 1953 मत डाले गए हैं तथा पत्थलगांव विधानसभा में कुल वोट 176998 डाले गए हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के इनोसेंट कुजूर-बिड़ना उरांव को 1293, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के डॉ. मेनका देवी सिंह को 82815, भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम राठिया को 83373, हमर राज पार्टी के अलबर्ट मिंज को 1640, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गुलेश्वर पैंकरा को 424, सर्व आदि दल के बादल एक्का को 315, गोंडवना गणतंत्र पार्टी के मतदन प्रसाद गोंड को 374, निर्दलीय उमीदवार अभय कुमार एक्का को 260, उदय कुमार राठिया को 324, गोवर्धन राठिया को 808, पूजा सिदार को 630, प्रकाश कुमार उरांव को 1180 एवं रूपनारायण एक्का को 1181, मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 2381 मत डाले गए हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रायगढ़ लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया तीनों विधान सभा में कुल 284953 वोट तथा कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह को 201407 वोट मिला है। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया कुल 83546 मतों से आगे रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!