सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले 13 आरोपी किये गए गिरफ़्तार, आरोपियों के विरुद्ध की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिको में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना गांधीनगर, थाना कोतवाली, थाना लखनपुर एवं थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई।  पुलिस टीम द्वारा 12 प्रकरणों में 13 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब भट्टी के पास भगवानपुर रोड़ में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) सूरज कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन रांगपारा अजबनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, (02) अर्जन सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन राजेन्द्रनगर बिजली ऑफिस रोड़ थाना गांधीनगर, (03) साधारण सिंह मरकाम उम्र 39 वर्ष साकिन भगवानपुर थाना गांधीनगर, (04) अनुपम त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष साकिन गांधीनगर बिजली ऑफिस के पास थाना गांधीनगर, (05) समीर खलखो उम्र 30 वर्ष साकिन नवापारा चर्च के पास थाना गांधीनगर, (06) सुनिल पन्ना उम्र 35 वर्ष साकिन हंसपुर डोंगीपानी थाना करौधा जिला बलरामपुर, (07) संदीप आयाम उम्र 34 वर्ष साकिन वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर हाल मुकाम भगवानपुर थाना गांधीनगर के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट मेन रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) वसी अहमद उम्र 23 वर्ष साकिन रजपुरी अम्बिकापुर, (02) अब्दुल्ला खान उम्र 26 वर्ष साकिन खरसिया चौक अम्बिकापुर के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 36(च) आबकारी एक्ट काा 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा भरतपुर मेन रोड़ एवं कोसगा चौक के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) शैलेन्द्र कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन भरतपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा, (02) संतोष कुमार साहू उम्र 45 वर्ष साकिन भरतपुर लखनपुर, (03) नीलेश दास उम्र 21 वर्ष बेलदगी भंडारापारा के विरुद्ध थाना लखनपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।  थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा कमलेश्वरपुर सीतापुर मेन रोड़ में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) बुद्धसाय अगरिया उम्र 28 वर्ष साकिन कुनिया नवापारा थाना कमलेश्वरपुर के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज किये गया है। कुल 12 मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेउपनिरीक्षक अशोक शर्मा, उपनिरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णकुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, प्रधान आरक्षक विजय राज, आरक्षक पवन यादव, आरक्षक हरिनाम, आरक्षक रविन्द्र साहू शामिल रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!