स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस : स्वास्थ्य केंद्रों पर रोपे गए पौधे,देखभाल का लिया संकल्प

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसके साथ ही साथ पौधारोपण में सम्मिलित स्टाफ ने पौधे की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार पूरे देश में इस वर्ष गर्मी ने अपने रिकॉर्ड तोड़े हैं इससे पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता एक बार पुनः साबित हुई है । जलवायु परिवर्तन से लगातार औसत तापमान में वृद्धि हो रही है तथा मौसम में भी अनियमितता दिखाई पड़ती है। इससे कई प्रकार की स्वास्थ्यगत बीमारियों का भी जन्म होता है और परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य अस्पतालों में खाली भूमि पर पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें बरगद,पीपल,नीम ,करंज और जामुन प्रमुख पौधे रहे। इसके साथ ही साथ पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण के सम्बंध में जागरूक किया गया।

Advertisements
error: Content is protected !!