सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तकिया रोड़ स्थित सुने मकान से चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मामले में पाँच शातिर आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों से लगभग 6 लाख का मशरूका किया गया जप्त.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तकिया रोड़ स्थित सुने मकान से चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मामले में पाँच शातिर आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों से लगभग 6 लाख का मशरूका किया गया जप्त.

June 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं।  इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी समर प्रसाद जायसवाल साकिन तकिया रोड़ अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 17 मई 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के बच्चों की छुट्टी होने पर दिनांक 23 अप्रैल 2024 को प्रार्थी अपने निवास तकिया रोड़ स्थित मकान को ताला बंद कर परिवार के साथ अपने गृहग्राम धंधापुर चला गया था। दिनांक 17 मई 2024 को तकिया रोड़ स्थित निवास पहुंचने पर प्रार्थी को अपने मकान का ताला टूटने की जानकारी प्राप्त हुई, प्रार्थी बाद में घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखा हुआ 30 हजार रुपये नगद सहित सोने चांदी का गहना कुल कीमत लगभग 03 लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 334/24 धारा 457, 380, 413 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मामले का खुलासा करने हेतु पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना कोतवाली, विशेष पुलिस टीम एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम गठित कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, साथ ही आरोपियों के आने एवं फरार होने के संभावित रास्तों के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की गई। साथ ही सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन करने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को जिला कोरिया एवं जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रवाना किया गया था।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटना पुलिस एवं थाना चिरमिरी पुलिस की सहायता से मामले में शामिल आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) दीपक देवास उम्र 22 वर्ष साकिन बड़ी बाजार टिकरापारा थाना बड़ी बाजार जिला एम.सी.बी., (02) रिजवान रहमान उम्र 21 वर्ष साकिन बड़ी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एम.सी.बी, (03) बादल कुशवाहा कान्छी उम्र 21 वर्ष साकिन छोटी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एम.सी.बी. का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि घटना कारित करने हेतु मामले में शामिल आरोपी रामकुमार साहू कटकोना थाना पटना जिला कोरिया के कहने पर आरोपी दीपक देवास, रिजवान् रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी आपस में इकट्ठा होकर अम्बिकापुर स्थित तकिया रोड़ के मकान में चोरी करने हेतु आना बताये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के मास्टरमाइंड शातिर आरोपी रामकुमार साहू की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम (04) रामकुमार साहू उर्फ़ अनमोल उम्र 32 वर्ष साकिन कटकोना थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि प्रकरण में शामिल अम्बिकापुर निवासी आरोपी अमित जायसवाल से आरोपी रामकुमार साहू का 06 माह पूर्व से जान पहचान हैं।  अम्बिकापुर आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे से मिलते थे, इसी दौरान रामकुमार साहू और अम्बिकापुर निवासी अमित जायसवाल द्वारा मिलकर सुने मकान में चोरी करने की योजना बनाई गई, बाद में अमित जायसवाल द्वारा तकिया रोड़ स्थित सुने मकान की तलाश कर आरोपी रामकुमार साहू को सूचित किया गया।

आरोपी रामकुमार साहू द्वारा चोरी की घटना कारित करने हेतु चिरमिरी जिला एम.सी.बी. के 03 आरोपियों दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी को सुने मकान में चोरी की घटना कारित करने के लिए बुलाया गया और दीपक देवास के साथ सभी आरोपियों को अम्बिकापुर भेजा और प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित जायसवाल अन्य आरोपी दीपक देवास को अपने दोपहिया वाहन में बैठा कर घटना स्थल की रेकी कराया। रेकी करने के बाद अमित जायसवाल अपने घर चला गया और आरोपियों के सम्पर्क में बना हुआ था, उसी रात घटना दिनांक 15 मई 2024 को दीपक देवास अपने अन्य दोनों साथी रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी के साथ मिलकर तकिया रोड़ स्थित सुने मकान में घुसकर ताला तोड़कर 30000/- नगदी समेत 03 लाख रुपये की सोने-चांदी की चोरी की घटना कारित की गई और घटना पश्चात सभी आरोपी अलग-अलग फरार होकर रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर के पास पहुंचे, बाद में आरोपी रामकुमार साहू अपने मोटरसायकल से अम्बिकापुर आकर दीपक देवास एवं अन्य साथियो से मकान से चोरी किया गया सोना-चांदी एवं नगदी रकम लेकर चला गया एवं सभी आरोपी मौक़े से फरार हो गए।

बाद में आरोपी रामकुमार साहू बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनो को गिरवी रखकर लगभग 04 लाख रुपये नगद प्राप्त किया और चांदी को अज्ञात व्यक्ति को 17,000/- रुपये में बेचना बताया। आरोपी को प्राप्त रकम में से 1,05,000/- रुपये अमित जायसवाल को देना बताया, आरोपी दीपक को 1,00,000/- रुपये देना बताया एवं आरोपी के पास 30,000/- नगद रकम शेष होना बताया एवं अन्य शेष रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया हैं। आरोपी दीपक देवास द्वारा रिजवान् को 15,000/- रुपये एवं अन्य साथी बादल को 25,000/- रुपये देना बताया, शेष रकम ख़र्च होना बताया हैं, आरोपी रिजवान् एवं बादल द्वारा उपरोक्त रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया है। प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित कुमार जायसवाल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम (05) अमित कुमार जायसवाल उम्र 36 वर्ष साकिन सलका डेडरी जिला सूरजपुर हाल मुकाम केनाबांध अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं हिस्से में प्राप्त रकम 01 लाख को खाने पीने में खर्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया हैं। आरोपियों के कब्जे से चांदी के गहने को बेचने पर प्राप्त रकम 17,000/- रुपये, नगद रकम 30,000/- रुपये कुल रकम 47,000/- रुपये नगद एवं 05 नग मोबाइल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल बरामद किया गया हैं। आरोपी रामकुमार साहू के निशानदेही पर विधिपूर्ण कार्यवाही करते हुए सोने का अंगूठी 04 नग, 01 नग लॉकेट, 02 नग कंगन, 04 नग दाना, 01 नग सोने का हार कुल वजन 101 ग्राम बाजार मूल्य कीमत लगभग 5,35,527/- रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला आरक्षक सरस्वती आयाम, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक विकाश सिंह, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक अंशुल शर्मा, आरक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक रमेश राजवाड़े, आरक्षक अशोक यादव सम्मिलित रहे।