अवैध शराब पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही : स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 192 पाव अंग्रेजी शराब जब्त…. आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए दिये गए निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कल शाम कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की एक काले रंग की होंडा स्कूटी में एक युवक भारी मात्रा में शराब रखकर लाखा से उर्दना की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्टॉफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया।

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मेन रोड पर लाखा डेम नहर के पास घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ा गया। संदेही अपना नाम देवब्रत प्रधान पिता व्योमेश प्रधान उम्र 18 वर्ष साकिन बेलादूला श्रीराम कालोनी रायगढ, हाल मुकाम मोदीनगर बोईरदादर थाना चकधरनगर जिला रायगढ़ बताया, जिसके पास रखे तीन बैग में 162 पाव (180ml) गोवा स्पेशल व्हिस्की, 30 पाव पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 34.560 बल्क लीटर शराब कीमत 27,360/- रूपये मिला।

युवक देवब्रत प्रधान द्वारा शराब परिवहन के संबंध में कोई समाधानकारक जवाब और कागजात पेश नहीं कर पाने से कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी देवब्रत प्रधान से अवैध शराब और एक बिना नंबर काला रंग होंडा एक्टिवा स्कूटी कीमत 90,000/- रुपये कुल 1,17,360/- रुपये की अपराध में जप्ती कर आरोपित देवव्रत चौहान पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 337/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक उत्तम सारथी और आरक्षक मनोज पटनायक सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!