छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत! बिलासपुर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया अभिनंदन

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत! बिलासपुर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया अभिनंदन

March 30, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर, 30 मार्च 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने हेलीपैड पर उनकी अगवानी की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हेलीपैड पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया और राज्य की विकास योजनाओं को लेकर संक्षिप्त चर्चा भी की।

राज्यपाल रमेन डेका ने भी प्रधानमंत्री से भेंट कर छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक विषयों पर संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है, और उनके कार्यक्रमों का जनता को बेसब्री से इंतजार है।

Advertisements