माँ की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़, सूरजपुर : दिनांक 03.06.2024 को ग्राम सुन्दरगंज चौकी लटोरी निवासी सुनील कुमार ने अपनी माँ शांती को घरेलू बात को लेकर लोहे के एंगल पाईप से सिर में मार दिया था जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भर्ती कराया था जो उपचार के दौरान दिनांक 03.06.24 को उसकी मृत्यु हो गई। मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होने एवं आरोपी सुनील के द्वारा मारपीट करने से आई चोट से इलाज के दौरान मृत्यु होना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 129/24 धारा 302 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार पिता फतकू राम उम्र 22 वर्ष निवासी सुंदरगंज को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना के दिन पिता के द्वारा बाहर से घुम कर आए हो कहने पर मॉ के द्वारा भी इसी बात को कहा गया जिस कारण आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का एंगल पाईप जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरविन्द प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, कैलू राजवाड़े व मनोज सिदार सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!