मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर एवं श्री राम जानकी मंदिर बावनकेरा के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर बावनकेर, झलप, महासमुंद में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं श्री राम जानकी मंदिर, बावनकेरा के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर बावनकेर, झलप, महासमुंद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

श्री राम जानकी मंदिर, बावनकेरा की तरफ से कैंप का कार्यभार श्री धनेश सिन्हा ने और मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर की तरफ से डॉ. अविरल मिश्रा की निगरानी में संपन्न हुआ।

रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. खालिदा, डॉ. अंकित, नूरानी खान, झूल सिंह, भूमिका यादव, शोभाराम साहू, राकेश बंजारे, राकेश शर्मा,  पैरामेडिकल स्टाफ से मुकेश, सती और भावना शामिल थे।  सभी के विशेष सहयोग से यह रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। 

error: Content is protected !!