प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने पैदल मार्च कर सड़क तक सामान फैला कर दुकान लगाने वालों को दी समझाईश….!
June 7, 2024निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्यवाही, नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर की गयी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : दुकानों के बाहर सड़क तक सामान, होर्डिंग, ग्लो साइन बोर्ड आदि रखकर यातायात अव्यवस्थित करने वालों को व्यवस्था बनाये रखने की समझाईश देने आज शाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात व नगर निगम की टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीक्ष्ण यादव, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा, नायब तहसीलदार श्री गिरीश निंबलकर, टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल के साथ यातायात, कोतवाली और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के मार्केट एरिया में पैदल मार्च किया गया।
अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अपील की गई कि सड़क तक सामान फैलाकर रखने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस पट्रोलिंग द्वारा एनाउंसमेंट कर ऐसे व्यापारियों को हिदायत दिया गया कि वे निर्देशों का पालन करें। इस दौरान नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गयी।