पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की गरिमामयी उपस्थिति में नवीन क़ानून के क्रियान्वयन की दिशा में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का 2 दिवसीय रेंज स्तरीय फोटो व वीडियोग्राफी कार्यशाला का प्रशिक्षण पश्चात किया गया समापन

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में कल दिनांक 06/06/24 से पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में आयोजित नवीन क़ानून के क्रियान्वयन की दिशा में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को 02 दिवसीय रेंज स्तरीय फोटो/वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का आज दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में समापन किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा का पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला कों सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी महीने से नवीन क़ानून को रेंज सहित समस्त जिले में लागू किया जाना हैं, उक्त कानूनों के परिपालन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को तकनिकी रूप से दक्ष करने एवं कार्यकुशलता को बढ़ाने समय समय पर नये क़ानून सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं, इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 02 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर फोटो/वीडियोग्राफी के तकनिकी एवं कानूनी पहलु की जानकारी दी गई हैं, आप सभी को नवीन क़ानून की दिशा में फोटो/वीडियोग्राफी का सम्यक ज्ञान कराने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, प्रशिक्षण कार्यक्रम में फॉरेंसिक टीम, विधिक विशेषज्ञों एवं फोटो/वीडियोग्राफी के विशेषज्ञों की देखरेख में कार्यशाला संचालित हुई हैं, पुलिस की बेहतर फोटो/वीडियोग्राफी कई निराधार सवालों को स्वमेव की ख़ारिज कर देते हैं।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस 02 दिवसीय फोटो/वीडियोग्राफी से प्रशिक्षण शिविर से आपके ज्ञान में एक नयी तकनीक का समावेश हुआ हैं, अच्छी फोटो/वीडियोग्राफी से घटनास्थल के दूर रहकर भी सम्पूर्ण परिदृश्य को आसानी से समझा जा सकता हैं, तकनिकी विशेषज्ञों द्वारा आप सभी को कैमरा हैंडलिंग की कई तकनीक बताई गई हैं, समय समय पर अपने जिलों में अभ्यास करते रहे, और नवीन क़ानून के क्रियान्वयन की दिशा में अपना योगदान देने निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ एस. के. सिंह द्वारा नवीन कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को फोटो/वीडियोग्राफी से सम्बंधित जानकारी दी गई, कैमरा हैंडलिंग एवं तकनिकी विशेषज्ञ दीपेंद्र दीवान एवं अखिलेश भरोष द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला में रेंज से आए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कैमरा, सम्बंधित उपयोगी वस्तु, एवं घटनास्थल में कैमरा उपयोग करने के तरीको पर चर्चा कर बारिकी से सभी तकनिकी पहलुओं पर जानकारी साझा की गई, साथ ही फोटो/वीडियोग्राफी विशेषज्ञों द्वारा सभी जिलों की अपनी अपनी टीम बनाकर पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में घटनास्थल का नमूना बनाकर कैमरा हैंडलिंग करना समझाया गया प्रशिक्षण पश्चात सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से नमूना फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी कराई गई, एवं प्रशिक्षण पश्चात तकनिकी एवं वैज्ञानिक पहलुओं पर विधिक विशेषज्ञ राजेश सिंह (सहायक जिला अभियोजन अधिकारी) अम्बिकापुर द्वारा नवीन क़ानून में फोटो वीडियोग्राफी की काफी महत्त्व होना बताते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर कानूनी पहलु से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण समाप्त होने पश्चात सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला में रेंज स्तर पर लगभग 50 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!