यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 147 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, समन शुल्क किया गया वसूल
June 7, 2024समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन में बात करने वाले वाहन चालकों, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 147 वाहन चालको से 100350/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले 28 वाहन चालको से कुल 8400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर 50 वाहन चालकों से 15000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 25 वाहन चालकों से कुल 12500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले कुल 11 वाहन चालकों से 22000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, असवैधानिक पार्किंग के मामले में कुल 02 वाहन चालकों से 1200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 21 वाहन चालकों से कुल 33450/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।