फरार पशु तस्करों पर जशपुर पुलिस ने कसा शिकंजा : दो फरार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज – जशपुर/कुनकुरी : पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आज दो मवेशी तस्कर मो. फिरोज कोटवार उम्र 24 साल एवं इन्ताब शाह उम्र 27 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह

फिरोज कोटवार दिनांक 29 मई 2024 की प्रातः में पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर पिक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 में 09 नग मवेशियों को भरकर तस्करी करते ले जा रहा था।  पुलिस के दबाव में आकर पिक-अप वाहन एवं मवेशियों को छोड़कर वहां से भाग गया। उक्त मामले में थाना लोदाम में अपराध क्रमांक 21/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

दूसरे प्रकरण में दिनांक 06 जून 2024 के प्रातः लगभग 03:30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पिक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में 11 मवेशियों को भरकर इन्ताब शाह तस्करी करते हुये ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल से कुछ दूरी में वाहन को छोड़कर भाग गया था। उक्त मामले में थाना लोदाम में अपराध क्रमांक 22/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!