जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, मनोरा चौकी पुलिस ने बीती रात्रि में 19 नग मवेशियों को तस्करी होने से बचाया, अज्ञात फरार तस्करों की पतासाजी जारी

जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, मनोरा चौकी पुलिस ने बीती रात्रि में 19 नग मवेशियों को तस्करी होने से बचाया, अज्ञात फरार तस्करों की पतासाजी जारी

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

बीती रात्रि लगभग 01 बजे मनोरा चौकी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पोड़ी एवं खरवाटोली जंगल होते हुये कुछ पशु तस्कर मवेशियों को मारते-पीटते तेज गति से झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना को चौकी प्रभारी मनोरा द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उप निरीक्षक भागवत नायक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर द्वारा खरवाटोली जंगल की ओर रवाना किया गया, टीम द्वारा घेराबंदी की जा रही थी लेकिन तस्कर पुलिस के बढ़ते दबाव एवं अंधेरा होने का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों से कुल 19 नग मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है, फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक भागवत नायकर, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, प्र.आर. 146 प्रदीप किण्डो, आर. 154 रोशन तिर्की, आर.डीएसएफ भीखराम एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।”