“चेतना” के प्रथम चरण में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन, शीघ्र ही प्रारंभ होगा दूसरा चरण.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “चेतना” अभियान के प्रथम चरण में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन, आज पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सप्ताह भर यातायात के क्षेत्र में कार्य करने वाले समूह, संगठन, समिति, स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस संबंधित, जिन में श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन, आनंद सागर सेवा प्रवाह, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, महिला जागृति समूह,  लायंस क्लब, ब्रह्माकुमारी राजयोग भवन, सपना महिला समिति, शांता फाउंडेशन,  डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन, अमृतवेला परिवार, कैट, छत्तीसगढ़ माटी सेवा समिति, आर्यन फिल्म, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर प्रिंस, सक्षम संस्था, पायल एक नया सवेरा, ब्रह्मा कुमारीज टिकरापारा एवं राजेंद्र नगर, आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसाइटी, यूथ फॉर नेशन,  स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन, मार्मिक चेतना मंच, श्रेयसी मोटर ड्राइविंग स्कूल, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रुति जन कल्याण फाउंडेशन, जीवधारणी सेवा फाउंडेशन, विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सूर्यवंशी युवा मित्र मंडल तथा शिव शक्ति महिला कल्याण समिति के सभी सम्मानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्वागत पश्चात पूरे सप्ताह भर पूरी रुचि एवं निष्ठा से काम करने वाली समिति के प्रमुखों ने अपने विचार व अनुभव भी प्रस्तुत किए, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस एक सप्ताह तक चलने वाले यातायात जन जागरूकता अभियान को आमजनों एवं सभी समूह के सहयोग से मिलकर सफल कार्यक्रम बताया तथा शीघ्र ही अगले चरण में एक नए विषय पर चेतना कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा, साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने यह भी कहा कि – “इस पूरे चेतना कार्यक्रम को इतने कम समय में इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर, एडिशनल एसपी (शहर) उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अनुज कुमार,  एडिशनल एसपी (ICWA) गरिमा द्विवेदी सभी सीएसपी, एसडीओपी, निरीक्षक एवं सभी पुलिस स्टॉफ तथा विशेष कर यातायात स्टॉफ सभी को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं।

इस अवसर पर जागरूकता सप्ताह अंतर्गत अपनी सहभागिता निभाने वाले समूह के प्रत्येक सदस्य को “प्रशंसा-पत्र” पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने दिया तथा इस पूरे अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु लगभग 15 लोगों को ट्रिपल पी अर्थात पुलिस, पब्लिक,पार्टिसिपेशन के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह भी रही कि इस कार्यक्रम में “तीन दिव्यांग बहनों ने भी कार्य किया था, अतः पुलिस अधीक्षक ने उनके पास जाकर उन्हें प्रशंसा-पत्र देते हुए उनका सम्मान किया”। कार्यक्रम के अंत में यातायात के प्रभारी नीरज चंद्राकर, एडिशनल एसपी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे के द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!