12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 09 जून 2024 को कार्यवाही की गई।

जिसमें आरोपी सनत गिरी गोस्वामी पिता बलभद्र गिरी उम्र 53 साल निवासी धाराशिव थाना पामगढ़ के कब्जे से कुल 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 1200/- रुपये को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 09 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही मेउपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रधान आरक्षक अजय कंवर, आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, आरक्षक टिकेश्वर राठोर, आरक्षक रज्जू रात्रे, आरक्षक रोहित साहू का योगदान रहा है