थाना जांजगीर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी एवं चोरी का समान खरीदने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

थाना जांजगीर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी एवं चोरी का समान खरीदने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 19 आईबी रेस्ट के पिछे जांजगीर थाना जांजगीर दिनांक 02 मई 2024 को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ कोरबा चले गया था। जो दिनांक 03 मई 2024 के सुबह करीब 09:00 बजे वापस घर आया तो देखा घर के सामने वाला दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, अलमारी खूला हुआ था, अलमारी में रखा हुआ सोना, चांदी का जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 410/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी राजू प्रधान निवासी वार्ड क्रमांक 22 भाठापारा जांजगीर थाना जांजगीर का दिनांक 21 मई 2024 को अपने परिवार के साथ परिवारिक कार्यक्रम में सक्ती गया हुआ था, जो दिनांक 24 मई 024 के सुबह करीब 08:00 बजे वापस घर आया तो देखा, मेन डोर का ताला टूटा हुआ था, घर के अंदर जाकर देखा तो तीन अलमारी टूटी हुई थी, अलमारी में रखा हुआ सोना, चांदी का जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 455/2024 धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी कलीराम लदेर निवासी वार्ड क्रमांक 21 खड़पड़ी पारा जांजगीर दिनांक 23 मई 2024 को शाम के समय प्रार्थी ग्राम तेन्दुभाठा शादी कार्यक्रम में गया हुआ था, जो दिनांक 24 मई 024 के सुबह करीब 10:30 बजे वापस घर आया तो देखा, घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा हुआ सोना-चांदी का जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध 456/2024 धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना जांजगीर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल जांजगीर को मामले के अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश देने के पश्चात साइबर सेल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से चेक किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी सुरेश महाना निवासी पुसीर जिला रायगढ़ द्वारा जांजगीर क्षेत्र में घुम घुम कर चोरी किया गया है। जिसकी सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना जांजगीर की सँयुक्त टीम गठित कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर आरोपी सुरेश महाना निवासी पुसौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर किये जाने पर मेमोरण्डम कथन में उड़िसा से चोरी किये मोटर सायकल में आकर जांजगीर के अलग-अलग जगह में रात्रि में सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम को चोरी करना तथा चोरी किये नगदी रकम को जुआ खेल कर हार गया, और सोने चांदी के जेवर को गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी राजकुमार सोनी के पास बिक्री कर देना तथा कुछ सोने को एक और अन्य व्यक्ति को बिक्री करना बताया है। कुछ सोने चांदी के जेवर को गला कर अपने पास रखा, आरोपी के पास रखे गले हुये सोने एवं चांदी के जेवर को पेश करने तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया है।

आरोपी राज कुमार सोनी (खरीददार) को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिसके द्वारा आरोपी सुरेश महाना से चोरी के सोने चांदी के जेवर को खरीदना व उक्त जेवर को गला कर बिक्री के रकम को जुआ में हार जाना बताया तथा कुछ बचे गले सोना को पास में होना बताया, जिसे पेश करने पर बरामद किया गया है।

विवेचना के दौरान आरोपी (01) सुरेश महाना निवासी पुसौर थाना पुसौर जिला रायगढ़, (01) राज कुमार सोनी निवासी गांधी चौक बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 10 जून 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि जोड़ी गई है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, संगम राम निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अर्जुन यादव थाना जांजगीर से सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक इश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा है