शादी डॉट कॉम के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठगी के पैसे से खरीदे एक बाइक को भी बारामद कर किया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : प्रार्थी रामचरण यादव निवासी मिसदा के द्वारा थाना नवागढ़ आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की क्रांति कश्यप, शरद कश्यप, योगेश्वर के द्वारा शादी कॉम में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देकर प्रार्थी इंडसंड बैंक में झारखंड ले जाकर प्रार्थी का खाता खुलवाया और प्रार्थी से 5000 / रूपया भी लिए खाता खुलवाने के बाद उक्त खाता को ATM को आरोपीगण अपने पास रख लिए, जब खाता में अत्यधिक पैसे ट्रांजेक्शन होने से और मोबाइल में मैसेज आने से प्रार्थी के द्वारा आरोपियों को पूछा गया की इतना पैसा कैसे ट्रांजेक्शन हो रहा हैं तब आरोपीगण के द्वारा तुम्हारा नौकरी लगेगा उसपे मतलब रखो बोलकर कुछ नही बताए, जल्द तुम्हारा नौकरी लगवा देंगे बोले, जब प्रार्थी को यह एहसास हुआ की इसके खाता का गलत उपयोग हो रहा है तब वह बलौदा बाजार जाकर अपने खाता को बंद करवा दिया। प्रार्थी के खाता में ठगी के रकम 5,21,000 रू को अपने पुराने खाता में रख लिया। तब आरोपियों के द्वारा डरा धमकाकर प्रार्थी से 4,68,000/ रूपया को वापस ले गए जिस पर से थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 108/23 धारा 420,384,34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी योगेश्वर, क्रांति कुमार कश्यप, शरद कश्यप की गिरफ्तारी हो चुकी है उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताए की ओमप्रकाश श्रीवास निवासी कुरियारी के साथ मिलकर ये लोग घटना को आजम देते थे और लोगो से ठगी करते थे जो पैसा मिलता था उसको किराए में लिए अकाउंट में डलवाते थे और खा पीकर मौज मस्ती करते थे ।

विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ पामगढ़ अनिल कुर्रे के मार्गदर्शन में आरोपी ओमप्रकाश को पकड़ने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था जो मुखबिर सूचना पर ओमप्रकाश श्रीवास निवासी कुरियारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो ठगी किए पैसे किराए के अकाउंट में आता था जो हिस्सा ओमप्रकाश को मिला उसको खा पीकर मौज मस्ती अपने साथीयो के साथ किया है एवम एक अपाचे मोटर सायकल ओम प्रकाश के द्वारा खरीदा गया था जिसे जप्त किया गया हैं, एवम आरोपी को 10/6/24 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एस आई रमेश एक्का प्रधान आर. स्वाति गिरोलकर राधेश्याम पूर्णा आरक्षक टूकेश्वर डड्सेना, संजय टंडन, श्याम कुमार शांतेय, सायबर से विवेक सिंह महत्वपूर्ण योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!