प्राणघातक हमला कर फरार हुआ आरोपी 24 घण्टे में पुलिस की गिरफ्त में, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : दिनांक 09 जून 2024 को रात्रि करीबन 08:00 बजे थाना सीपत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनिया में आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज पिता स्व. गंगाराम भारद्वाज मामूली विवाद पर संतराम केंवट के पेट में कपड़ा काटने वाली कैंची से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध क्रमाँक 290/2024 धारा 307 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना घटित कर फरार हुआ था, अतः पुलिस द्वारा तत्काल सरगर्मी से आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।

इस बीच पुलिस को सूत्रों से आरोपी के ग्राम सलखन, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा में छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा सूझबूझ से कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार द्वारा विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम सलखन में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी ने आम की लकड़ी के 120/- रूपये के विवाद पर कैंची से प्राणघातक हमला कर फरार होना स्वीकार किया है। हत्या के प्रयास के आरोपी को सीपत पुलिस के द्वारा अत्यन्त सूझबूझ से कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे की अल्पावधि में गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है। प्रकरण का आरोपी रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, हायक निरीक्षक शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक 1102 कौशल प्रसाद, प्रधान आरक्षक 11 प्रफुल सिंह, आरक्षक अभिषेक पटेल ने सराहनीय कार्य किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!