पावर प्लान्ट से चोरी करने वाले 2 नाबालिग बालकों पर की गयी कार्यवाही, भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

August 27, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 23.08.2022 के शाम 18:00 से दिनांक 25.08.2022 के प्रातः 09:00 बजे के दरमियान बाडादरहा डी ० बी ० पावर प्लान्ट के अंदर सी ० एस ० आर ० कंपनी का कन्टेनर रखा हुआ था जिसमें कंपनी का आवश्यक बहुमुल्य वस्तुयें अंदर तालें में बंद था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा दीवाल के पुराना छेद से प्रवेश कर कन्टेनर का ताला तोड़कर अंदर में रखें डेल कंपनी का कम्प्यूटर सेट , मनीटर , सीपीयू व एच ० पी ० कंपनी का प्रिंटर , महाराजा कंपनी का इन्डेक्शन चूल्हा , सबमर्सिबल पम्प , स्टोर 05 एचपी व 03 एचपी का 02 नग सिलाई मशीन उषा कंपनी का जुनला कीमती 80000 / रुपये के समान को चोरी कर ले गया

जिस पर थाना डभरा में  अपराध क्रमांक 330/2022 धारा 461 , 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

मामले  की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए विवेचना के दौरान 02 विधि से संघर्षरत् बालकों को उनके मेमोरण्डम कथन एवं  निशानदेही पर कम्प्यूटर सेट कीमती 30000 / रू . व एच ० पी ० कंपनी का प्रिंटर कीमती 10000 / रू, एक नग सबमर्सिबल पम्प कीमती 20000 / रू , व महाराजा कंपनी का इन्डेक्शन चूल्हा कीमती 2000 / रू कुल जुमला 62000 / रू का दिनांक 25.03.2022 को बरामद किया गया

प्रकरण में सलिप्त  विधि से संघर्षरत् बालको को विधिवत्  माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विरेन्द्र मनहर , आरक्षक मार्शल कुर्रे , आरक्षक दिपेन्द्र मधुकर , आरक्षक  राधेश्याम बरेठ का विशेष योगदान रहा ।