जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने की विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा
June 13, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने विगत दिवस को विकासखंड कांसाबेल के जनपद सभा कक्ष में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने व मनरेगा में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जय गोविंद गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, और महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों डबरी निर्माण,तालाब गहरीकरण, कुंआ निर्माण, भूमि समतलीकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की और पूर्व वर्षों के लंबित कार्यों को गंभीरता से लेते हुवे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।ऐसे कार्य जिन्हे बारिश के दौरान कराया जा सकता है उन्हे चिन्हांकित कर अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करे साथ ही ग्राम पंचायतों में पर्याप्त कार्य स्वीकृत करा के प्रत्येक जॉब कार्ड धारी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।