जशपुर जिले के किसानों के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

जशपुर जिले के किसानों के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

June 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जशपुर जिले के किसानों को रसायनिक खाद का वितरण हेतु 14220 मि.टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से अद्यतन स्थिति में 6354-98 मि.टन समिति में भंडारित है, व डबल लॉक केन्द्रो में 1406 मि. टन खाद उपलब्ध है। इस प्रकार कुल 8259 मिटन खाद जिले में 58 प्रतिशत उपलब्ध है। वर्तमान में समितियों में मांग अनुसार 44.69 प्रतिशत भंडारण कर 33.24 प्रतिशत खाद किसानों को वितरण किया जा चुका है।

खरीफ 2024 हेतु बीज का लक्ष्य 9400.00 क्विंटल है, जिसके विरूद्ध अद्यतन स्थिति में प्रक्रिया केन्द्र कुनकुरी में 9338.20 क्विंटल उपलब्धता में से समिति में 7081.80 क्विंटल व विभाग में 664.64 क्विंटल कुल 7746.44 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है। अद्यतन स्थिति तक 2257.00 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है। जिले को प्राप्त लक्ष्यानुसार बीज एवं खाद का भंडारण किया जा रहा है।

इसी तरह जिले में ऋण वितरण का लक्ष्य 36.00 करोड़ है। जिसमें से 24.93 करोड़ किसानों को ऋण वितरण समिति के माध्यम से किया जा चुका है। जैसे-जैसे किसान ऋण हेतु समितियों में पहुंच रहे हैं। उसी प्रकार उनका ऋण स्वीकृत कर शासन द्वारा दिये जा रहे लाभ किसानों को दिया जा रहा है। खरीफ सीजन हेतु जिले में बीज एवं खाद की कमी न हो इसके लिए समितियों में भंडारण हेतु विभाग पूर्ण रूप से प्रयासरत है।