दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 से 17 जून तक होगा आयोजित
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : एफएलएन ऑफलाइन जोन स्तरीय प्रशिक्षण जोन सोनक़्यारी आकस्मिक निरीक्षण डाईट प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी के द्वारा किया गया तथा सभी प्रशिक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिए।
डाईट प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी ने बताया कि जशपुर जिले के आठ विकास खंडों में 24 केंद्र बनाए गए हैं प्रत्येक विकासखंड में 3 जोन बनाए गए हैं सभी जगह प्रथम चरण का प्रशिक्षण 10 जून से 13 जून तक आयोजित था और यह चरण समाप्त हो चुका है अब दूसरा चरण 14 से 17 तक रखा गया है जिसकी नियमित मॉनिटरिंग विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से की जा रही है फाऊंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेंरेसी के अंतर्गत यह प्रशिक्षण जून के अंतिम सप्ताह में जशपुर जिले में समाप्त हो जाएगा और उसके पश्चात सभी स्कूलों में एफएलएन के तहत अध्ययन अध्यापन का कार्य संपादित किया जाएगा।