“हेलमेट पहनना है जरूरी” : पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए चालकों को दी समझाईश और किया हेलमेट का वितरण….

“हेलमेट पहनना है जरूरी” : पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए चालकों को दी समझाईश और किया हेलमेट का वितरण….

June 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए वाहन चालकों पर ₹500 चालानी कार्यवाही कर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है लगातार जारी इस अभियान में आज पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल भी शामिल हुए । उन्होंने छातामुड़ा चौंक पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही किये गये वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने की समझाइश देते हुए आगे हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दिए और बताये कि आगे बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर फिर भी चालानी कार्यवाही होगी ।  हेलमेट वितरण के पश्चात उन्होंने शहर के चौक चौराहों पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, इस दौरान थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज भी मौजूद रहे ।