पुलिस की सराहनीय पहल, सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए उचित बचाव के लिए जारी किया ब्लैक स्पॉट्स
June 15, 2024ब्लैक स्पॉट में ट्रैफिक नियमों का रखें विशेष ध्यान, गाड़ी धीमी चलाएं
शराब सेवन करके वाहन न चलाएं
हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं
सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं
मोटर सायकल में तीन सवारी न चलायें
यातायात नियमों का पालन करें
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में वर्तमान में जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए उचित बचाव के लिए जिले के दुर्घटनाजन्य स्थल (ब्लैक स्पॉटस) है, जहां आयें दिन दुर्घटना होती रहती है। जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणी सिदार एवम sdop जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा दुर्घटनाजन्य स्थल (ब्लैक स्पॉटस) को चिन्हाकिंत किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अलकतरा पुलिस द्वारा थाना अकलतरा क्षेत्र के दुर्घटनाग्रस्त स्थल बलौदा रोड को चिन्हाकिंत किया जाकर साईन बोर्ड लगाया जा रहा है।
साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों को जानकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में साइन बोर्ड, रेडियम, संकेतिक चिन्ह, ब्रेकर व रोड मरम्मत कराकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे स्थानों में बोर्ड लगाकर अवगत कराया जा रहा है। जिला पुलिस जांजगीर – चाम्पा द्वारा अपील की है कि दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटना से बचकर चलें।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी अकलतरा एवम थाना अकलतरा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।