बिलासपुर पुलिस की मुहिम चेतना : ‘आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास’ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आमजनों के गुम हुए कीमती मोबाइल किए गए वितरित, प्रचलित सायबर ठगी के प्रति भी किया गया जागरूक !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर :  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गुम मोबाईल तलाश कर संबंधितों को वापस करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/एसीसीयू) श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खोज अभियान चलाकर छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों सहित मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखण्ड, उड़ीसा एवं महाराष्ट्र से कुल 200 नग मोबाईल बरामद किया गया, जिसे आज दिनाँक 15जून 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मोबाईल धारकों को वापस प्रदान किया गया है। वापस किये गये मोबाईल की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है। गुमे हुये मोबाईल वापस पाने की आस छोड़ चुके व्यक्तियों को जब उनका मोबाईल वापस किया गया, तो वे लोग काफी खुश हुये और बिलासपुर पुलिस के इस चेतना अभियान की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) सहित बिलासपुर पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू बिलासपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो कॉलिंग के माध्यम से), वॉट्सएप्प की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉईन, टूरिज़्म प्लॉन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाईन लोन एप्प व अन्य तरीकों से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

गुम हुये मोबाईल खोज अभियान में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजहर उद्दीन, प्रधान आरक्षक देवमुन सिंह पुहुप, आरक्षक तरूण केशरवानी, आरक्षक बोधूराम कुम्हार, आरक्षक विरेन्द्र गंधर्व, आरक्षक निखिल रॉव, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक प्रशांत राठौर, आरक्षक तदबीर सिंह, आरक्षक सत्या पाटले, आरक्षक विकास राम्, आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक सतीश भारद्वाज, आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक शकुन्तला साह व ए.सी.सी.यू. की सम्पूर्ण टीम की महत्वपर्ण भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!