शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं चौक-चौराहों में यातायात कर्मियों की स्थाई तैनाती किये जाने हेतु ट्रैफिक पुलिस बूथ किया जा रहा स्थापित, शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किये जाने के दिए गए हैं निर्देश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आम नागरिकों को यातायात सम्बन्धित जनसुविधा उपलब्ध कराने की दिशा की गई लगातार कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम की गई शहर के प्रमुख चौक चौराहों में आम नागरिकों को यातायात जाम से निजात दिलाने एवं कर्तव्य के दौरान तैनात यातायात कर्मियों को भीषण गर्मी एवं बारिश से होने वाली परेशानियों को संज्ञान में लेकर स्थाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम चरण में शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए थे।

इसी तारतम्य में आज दिनांक से सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित करने का कार्य शुरू किया जा चुका हैं। ट्रैफिक पुलिस बूथ शहर के घड़ी चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, थाना चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापपुर नाका चौक, लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अम्बेडकर चौक में स्थापित किया जाना हैं। ट्रैफिक पुलिस बूथ की स्थापना से यातायात कर्मियों की चौक चौराहों में स्थाई तैनाती की जा सकेगी, साथ ही चौक चौराहों में यातायात सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा।

आम नागरिक यातायात सम्बन्धी समस्याओं के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो विडिओ सहित व्हाट्सऐप के माध्यम से दे सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती हैं, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!