सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले सात आरोपी किये गए गिरफ़्तार, की जा रही हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना लखनपुर पुलिस टीम एवं थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा 04 प्रकरणों में 07 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई है।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण में गोरता भरतपुर मोड़ के पास ग्राउंड में सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) कवल साय राजवाड़े उम्र 55 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, (02) धरमदेव पाल उम्र 50 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, दूसरे प्रकरण में गोरता भरतपुर मोड़ के पास ग्राउंड में सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) गजराज राजवाड़े उम्र 38 वर्ष साकिन गोर्ता लखनपुर, (04) सुखराम राजवाड़े उम्र 42 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर एवं तीसरे प्रकरण में लटोरी दर्रीबाजार के पास सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी (05) संतोष उम्र 34 वर्ष साकिन नमना उदयपुर के विरुद्ध थाना लखनपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा रोपाखार सुपलगा मेन रोड़ सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)राजकुमार मझवार उम्र 34 वर्ष साकिन सुपलगा थाना कमलेश्वरपुर, (02) राजेंद्र मझवार उम्र 35 वर्ष साकिन करम्हा थाना दरिमा के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामले में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक रवि सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!