शांति  एवं कानून व्यवस्था  बनाये रखने में सबका सहयोग जरुरी – कलेक्टर-एसपी ने ली चेम्बर ऑफ़ कामर्स एवं नगरीय निकाय क़े जनप्रतिनिधियों की बैठक

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : गत दिवस जिला मुख्ययालय बलौदाबाजार मे हुई अप्रिय घटना क़े परिप्रेक्ष्य मे जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था क़े सम्बन्ध मे कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने शनिवार को  संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष मे चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स क़े पदाधिकारी एवं नगरीय निकायों क़े जनप्रतिनिधि   सहित सीएमओ की बैठक ली। बैठक मे नगर पालिका बलौदाबाजार  मे लागू धारा 144 सहित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कंट्रोल रूम का मोबइल नम्बर 94791 90629 साझा किया गया जिसमें कोई भी  शिकायत या सुझाव दे सकते हैं।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि आगामी 16 जून तक नगरपालिका बलौदाबाजार मे धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र मे धारा 144 की समायावधि बढ़ाने क़े सम्बन्ध में सभी से सुझाव आमंत्रित किया और सुझाव पर निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने कहा  कि विगत दिवस की घटना बहुत ही चिंताजनक व झकझोर देने वाली है। इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है। इसके साथ ही जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने क़े लिए जिला प्रशासन सहित सभी की सहभागिता जरुरी है। व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों सुचारु एवं  सामान्य रूप से चलता रहे इसके लिए जिला प्रशासन  तत्पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी बड़े घटना को अंजाम देने में सोशल मीडिया का सबसे ज़्यादा प्रभाव है। सोशल मीडिया में नाकारात्मक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी क़े लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित की गई है जो 24 घण्टे निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी संदिग्ध पोस्ट हो तो इसकी सुचना नजदीकी थाने को जरूर दें, सुचना देने वाले की गोपनीयता पूरी तरह से रखी जाएगी। उन्होने बताया कि घटना में जो सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त हुए हैं उसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने आगे सभी नगरीय निकायों में विकास कार्यों एवं समस्या क़े निदान क़े लिए 5 प्रमुख 5 कार्यों को शामिल करते हुए कार्ययोजना बनाने क़े निर्देश सीएमओ को दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहे इस पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना क़े  मुख्य आरोपियों  पर कड़ी कार्रवाई होगी। घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही  है, भड़काऊ वो आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर एफाईअर दर्ज कर  कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सामजिक, धार्मिक एवं राजनितिक दल  क़े प्रतिनिधियों क़े साथ भी  बैठक कि जाएगी। उन्होंने कहा कि  घटना की जाँच में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी नगरपालिका एवं नगर पंचयतों मे अच्छे गुणवत्ता क़े सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती  गौते, चैम्बर ऑफ़ कामर्स बलौदाबाजार क़े अध्यक्ष श्री जुगल किशोर भट्टर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री रुपेश ठाकुर,पार्षद संकेत शुक्ला सहित चेम्बर ऑफ़ कामर्स क़े पदाधिकारी, नगरपालिका क़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीएमओ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!