नवसंकल्प जशपुर के नए बैच के लिए हुआ प्रवेश परीक्षा का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में नए बैच में प्रवेश के लिए रविवार को दोपहर 11बजे से 1 बजे तक जिले के 4 विभिन्न परीक्षा केंद्रों – शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय बगीचा, शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव एवं सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के कुल  810 अभ्यर्थी उपस्थित रहे । एन  ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं नवसंकल्प के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष एवं  वरिष्ठ परीक्षा ऑब्जर्वर के रूप उपस्थित रहे, डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे , प्रवेश हेतु काउंसलिंग एवं पुलिस बैच हेतु फिजिकल टेस्ट 21 से 24 जून तक आयोजित होगा और नए बैच का प्रारंभ 25 जून से किया जाएगा, साथ ही यह जानकारी भी दी की नवीन बैच में शिक्षक भर्ती एवं छ०ग पुलिस सिपाही भर्ती की तैयारी कराई जायेगी । संस्थान में प्रवेश पाने वाले टॉप 50 छात्रों को 4 महीने की निःशुल्क कोचिंग के साथ निःशुल्क आवासीय व्यवस्था भी दी जाएगी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!