
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया जा रहा है आवश्यक सुरक्षा प्रबंध शहर के सभी प्रमुख पहुंच मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर की जा रही है वाहनों की चेकिंग
June 16, 2024पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर 24 घंटे रखी जा रही है क्षेत्र में निगरानी
पुलिस की अपील सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट या किसी के भी बहकावे में ना आए, शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें
समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला पुलिस द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिसके तहत पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही बलौदाबाजार नगर पहुंच समस्त प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी पॉइंट लगाकर चेकिंग कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सूक्ष्म बिंदुओं पर भी निगाह रख शांति व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। साथी किसी भी प्रकार की जानकारी देने एवं आवश्यक सुझाव आदि के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94791 90629 जारी किया गया है, जिसमें आप सभी अपने सुझाव जानकारी आदि किसी भी समय दे सकते है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के भड़काऊ पोस्ट अथवा किसी के भी बहकावे में ना आए, जिस प्रकार एक परिवार को एक साथ रखने में परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान होता है, ठीक उसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। कानून एवं शांति व्यवस्था में आवश्यक सभी नियमों का पालन करें। शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।