जिला न्यायालय जशपुर में फर्स्ट एड क्लिनिक का हुआ शुभारंभ
September 22, 2023ब्लड प्रेशर एवं प्राथमिक उपचार कराकर 50 अधिकारी-कर्मचारी ने क्लिनिक एड का लिया लाभ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन पर जिला न्यायालय जशपुर में फर्स्ट एड क्लिनिक प्राथमिक उपचार केन्द्र का जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्रीमती अनिता डहरिया की अध्यक्षता शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, अपर कलेक्टर आई. ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, मुख्य सिविल सर्जन चिकित्सा अधिकारी एन. के. केरकेट्टा, पी.डब्लयू.डी. के कार्यापालन अभियंता विरेन्द्र चौधरी, फॉरेस्ट के एस.डी.ओ. करन सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, डमरूधर चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर महेश कुमार राज, न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर अनिल कुमार चौहान, जेल अधीक्षक जिला जेल जशपुर मनीष संभाकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के प्रशासनिक अधिकारी विजय कौशिक, अधिवक्ता संघ जशपुर के अध्यक्ष भगवत नारायण, सचिव सत्यप्रकाश तिवारी, अधिवक्ता सुश्री सगीरा बानो, श्रीमती उमा सिन्हा, श्रीमती गौरी यादव, चीफ लीगल डिफेंस कौंसिल सुदेश कुमार गुप्ता, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्रीमती बीमा चौहान, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल दीपक कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, जिला न्यायालय जशपुर के कर्मचारी राकेश कुमार पाण्डे, श्रीमती नेहा सिन्हा, जार्ज कुजुर एवं जनेन्द्र भगत उपस्थित थे।
इस दौरान लगभग 50 अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ब्लड प्रेसर, आदि प्राथमिक उपचार कराकर क्लिनिक एड का लाभ लिया।