बकरीद पर्व : शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे से बकरीद पर्व मनाने की अपील…..!

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल 17 जून को बकरीद पर्व मनाया जावेगा, जिसे लेकर आज थाना कोतवाली में तहसीलदार  रायगढ़ लोमस मिरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली ने हर वर्ष की भांति कुर्बानी, त्याग और बलिदान के पर्व बकरीद को हंसी-खुशी के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने कहा गया। उपस्थित समाज प्रमुखों ने शांतिपूर्वक भाईचारे से पर्व मनाये जाने के अनुरूप बकरीद की नमाज नूर मस्जिद, जामा मस्जिद मधुबनपारा, जूटमिल मस्जिद, घड़ी चौक ईदगाह, चांदमारी ईदगाह में अदा किये जाने की जानकारी दी गई तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यव्यवस्था पर चर्चा किया गया।

तहसीलदार रायगढ़ ने प्रशासन व पुलिस, नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्था समय पर पूर्ण किये जाने आश्वस्त किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर त्योहार के दिन ईदगाह में पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस की निंरतर पेट्रोलिंग रहेगी इस विषय में अवगत कराया गया। समाज के शेख सलीम नियारिया, अफरोज डायमंड, शेख ताजीम, शेख अब्दुल्लाह, मो. आरिफ, वसीम खान, अली अहमद साबरी, अब्दुल रहीम, अख्तर अली रिजवी, मोहम्मद नवाब, वजाद अली, मोहम्मद वसीम खान उपस्थित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!