
शराब पीने के लिए पैसे की मांग करना, नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
June 16, 2024शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी लोकेश निर्मलकर पिता स्वर्गीय कन्हैया निर्मलकर उम्र 35 वर्ष निवासी रहोद थाना शिवरीनारायण के विरूद्ध धारा 294, 506,323, 327 भादवि के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 03.06.2024 को प्रार्थी राकेश कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी लोहरसी थाना शिवरीनारायण से आरोपी लोकेश निर्मलकर द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट किया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 233/ 24 धारा 294, 506,323, 327, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी लोकेश निर्मलकर निवासी रहोद को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 16.06.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र रहोद सहायक उप निरी भुवनेश्वर राठौर प्रआर. सतीश राणा आरक्षक वेदराम पटेल, राम गोपाल भारती का सराहनीय योगदान रहा।