सुने मकान से चोरी के मामले में चंद घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : आरोपी के कब्जे से ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार लोहे का मजबूत चाकू एवं चोरी किया गया पुराना आई फ़ोन मोबाइल किया गया जप्त

सुने मकान से चोरी के मामले में चंद घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : आरोपी के कब्जे से ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार लोहे का मजबूत चाकू एवं चोरी किया गया पुराना आई फ़ोन मोबाइल किया गया जप्त

June 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आशीष कुमार गुप्ता साकिन बतौली थाना बतौली दिनांक 15/06/24 को थाना बतौली आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मकान बतौली मुख्य मार्ग में पोस्ट आफिस के बगल में हैं, प्रार्थी दिनांक 11/06/24 को पारिवारिक कार्य से भटगावं जिला सूरजपुर गया था कि दिनांक 14/06/24 को वापस आकर देखा तो प्रार्थी के घर के मुख्यद्वार समेत सभी दरवाजों का ताला टुटा हुआ था और घर के आलमारी में रखे कुल  53000/- रुपये  सहित 01 नग पुराना आई फ़ोन मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिर्पोट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 63/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर प्रकरण के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही अजय पैकरा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अजय पैकरा उम्र 19 वर्ष साकिन झरगवां खालपारा थाना बतौली का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी से विस्तृत पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक 13/06/24 के रात में बतौली आकर प्रार्थी आशीष कुमार गुप्ता के घर के पीछे तरफ के दीवाल को फांद कर लोहे के मजबूत चाकू से खिडकी के स्कु को खोलकर खिडकी से अंदर घर में घुसकर आलमारी में रखे पुराना मोबाईल और 500/- रुपये की चोरी करना स्वीकार किया, जिसे खर्च होना बताया हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे का मजबूत चाकू, चोरी किया गया मोबाइल कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक राजेश खलखो, मनीष सिंह, जितेश साहू, अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।