योग दिवस की तैयारियां हुई प्रारंभ, कलेक्टर के अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न : नवीन मंडी परिसर होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन,प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां आज से प्रारंभ कर दी गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर दीपक सोनी ने सम्बंधित जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। श्री सोनी ने बताया की पूर्व की भाती ही नवीन मंडी परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे जिले के प्रभारी प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा स्कूली बच्चे निर्धारित स्थल में पहुँचे यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की है। मौके पर पेयजल,मेडिकल, जनरेटर, विघुत,पार्किंग,गद्दा,टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए विभागवार  जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमे मुख्यरूप से मंच एवं साउंड सिस्टम लोक निर्माण विभाग,पेयजल एवं साफ सफाई नगर पालिका बलौदाबाजार,स्वल्पाहार खाद्य विभाग,पानी पीएचई, योग प्रशिक्षण आयुष, शिक्षा,एवं समाज कल्याण विभाग समन्वय कर एवं मंच संचालन शिक्षा विभाग शामिल है। गौरतलब है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमे अधिकारियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए है।बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ती गौते,जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,डीएफओ मयंक अग्रवाल सभी एसडीएम,सीईओ एवं सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!