जशपुर जिले के पर्यटन स्थलों पर राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम बनाए रखे निगरानी, लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जा रहा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में कोविड 19 एवं नये वेरियण्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन सार्थक प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में नया साल के अवसर पर सभी पर्यटन स्थलों में भीड़-भाड़ अधिक होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है और निरीक्षण करके निगरानी की जा रही है। साथ ही पर्यटन स्थल में आने वाले लोगांे का कोरोना जांच भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के राजपुरी में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंश का पालन करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री संजय मोध्या और पुलिस प्रशासन की टीम उपस्थित थे।


Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!