थाना लवन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले एक शातिर गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से 91,800/- रुपये कीमत का 10 किलो 200 ग्राम गांजा किया गया जप्त.
June 18, 2024आरोपी के विरुद्ध थाना लवन में 20बी एनडीपीएस (20B NDPS) एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 261/2024 पंजीबध्द कर की जा रही है कार्यवाही,
आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ ग्राम चितावर नाला गौठान के पास गांजा बेचने हेतु कर रहा था ग्राहक का इंतजार.
गिरफ्तार आरोपी का नाम – नरेंद्र कुमार उर्फ छोटू उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुड़पार थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा.
प्रकरण में एक अन्य आरोपी हो गया है फरार, जिसकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैी कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना लवन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितावर नाला गौठान के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं तथा उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर थाना लवन से पुलिस बल तत्काल ग्राम चितावर के लिए रवाना हुआ। ग्राम चितावर पहुंचते ही पुलिस टीम को गौठान के पास दो व्यक्ति खाकी रंग का जूट बोरा लेकर खड़े मिले। पुलिस द्वारा भी बड़ी तत्परता एवं तेजी से एक आरोपी नरेंद्र कुमार को पकड़ा गया, इसी बीच दूसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेंद्र कुमार के पास रखे बोरा का बहुत ही सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। तलाशी के दौरान बोरा में 10 पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
तलाशी कार्यवाही के पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कराया गया, जिसमें कुल 10 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 91,800/- रुपये है। प्रकरण में आरोपी नरेंद्र कुमार से पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा गांजा रखने एवं गांजा की रकम का लेनदेन की बात को लेकर कुछ लोगों द्वारा इसके साथ मारपीट किया जाना बताया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा नरेंद्र कुमार का शासकीय अस्पताल में समुचित इलाज कर डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है। प्रकरण के आरोपी के विरुद्ध थाना लवन में 20बी एनडीपीएस (20B NDPS) एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 261/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक जीवन वर्मा, प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता, आरक्षक सूरज बंजारे, आरक्षक रवि सिदार, महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा है।