आपरेशन प्रहार : अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

आपरेशन प्रहार : अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

June 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे प्रहार अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में चौकी मल्हार पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।

रेड कार्यवाही में मल्हार ग्राम अकोला तिराहा के पास दुर्गा मुस्कान डहरिया नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु मोटर साइकल में परिवहन करते हुये पकड़ा गया। आरोपी के पास से 144 पॉलिथीन में पैक पौवा, अद्धी कुल 42 लीटर महुआ शराब कीमत 8400/- रुपये को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उपनिरीक्षक विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक  विकाश अंचल, आरक्षक सैलेंद्र कुर्रे विशेष योगदान रहा है